आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं VPN के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु ।VPN क्या है और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं अगर आपको ये नहीं पता तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है और इसे पूरा पढ़ें|
VPN क्या है
VPN का क्या काम है
दोस्तों अगर आपके देश में कोई भी वेबसाइट या कोई ऐप बंद हो चुका है और आप उसे अपनी कंट्री में से एक्सेस नहीं कर पा रहे हो तो इसका मतलब है कि उस कंपनियां या उस वेबसाइट ने अपनी वेबसाइट या अपना अप्प आपके देश में एक्सेस करने की अनुमति नहीं दी है । लेकिन अगर आप इसे एक्सेस करना चाहते हैं तो आप विपिन की मदद से एक्सेस कर सकते हो। वीपीएन के जरिए आप अपने adders को बदल कर उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हो।
अगर आप विपिन के जरिए कोई भी वेबसाइट को एक्सेस करते हैं और कोई आपकी आईपी adders को देखना चाहता है तो आपका आईपी एड्रेस उसे किसी और का आईपी ऐड्रेस के रूप में दिखाई देगा। क्योंकि वीपीएन की यही खासियत है कि यह आपके आईपी एड्रेस को छुपा देता है । इसकी बजाये किसी और की आईपी एड्रेस को उसको दिखाता है जो आपका आईपी एड्रेस देखना चाहता है। इस प्रकार है VPN आपको बिल्कुल एनोनमस बना देता है।
Post a Comment